रेल मंत्रालय द्वारा 64 हजार बिस्तरों के साथ स्थापित किए गए 4000 आइसोलेशन कोच | Nation One

कोविड-19 वायरस के खिलाफ देश के संघर्ष को मजबूती देने के लिए रेल मंत्रालय ने देशभर में लगभग 64 हजार बिस्‍तरों के साथ तकरीबन 4000 आइसोलेशन कोच स्‍थापित किए हैं।

राज्‍यों की मांग पर फिलहाल 213 कोच विभिन्‍न राज्‍यों को दे दिये गये है। इनमें लगभग 3,400 बिस्‍तर लगे हैं। ये कोच दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश में लगाए गए है।

बता दें कि नगालैंड से भी कोच की मांग आई है और रेल मंत्रालय तेजी से इनकी आपूर्ति करने के लिए दीमापुर में 10 कोच लगा रहा है।

रेल मंत्रालय ने उत्‍तर प्रदेश के फैजाबाद, भदोही, वाराणसी, बरेली और नजीबाबाद जैसे शहरों में 50 कोच स्‍थापित किए है।

जिला प्रशासन की मांग के अनुरूप नंदुरबार से आइसोलेशन कोच पालघर भेजे जा रहे है। जबलपुर में भी आइसोलेशन कोच लगाए जा रहे है।