शाहीन बाग प्रदर्शन के दौरान ठंड से 4 माह के बच्चे की मौत, मां बोली करती रहूंगी प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में बीते 50 से अधिक दिनों से प्रदर्शन जारी है। वहीं प्रदर्शनकर्ताओं में शामिल एक महिला हर रोज अपने 4 माह के बच्चे मोहम्मद को लेकर आती थी। पिछले हफ्ते हांड कंपा देने वाली ठंड के कारण मोहम्मद को ठंड लगने से उसकी मौत हो गई। लेकिन इसके बाद भी 4 माह के बच्चे मोहम्मद की मां प्रदर्शन पर बैठी हुई है।

वहीं, मोहम्मद की मां ने कहा कि वह आगे भी प्रदर्शन में हिस्सा लेगी, क्योंकि यह उसके बच्चों के भविष्य के लिए है। मोहम्मद के माता-पिता बाटला हाउस इलाके में एक छोटी सी झोपड़ी में रहते हैं। बरेली के रहने वाले इस दंपति की 5 साल की बेटी और एक साल का बेटा भी है। मोहम्मद के पिता आरिफ एक एम्ब्रॉयडरी कारीगर होने के साथ-साथ ई-रिक्शा भी चलाता है। उसकी पत्नी भी एम्ब्रॉयडरी के काम में उसकी मदद करती है।

बताया जा रहा है कि शाहीन बाग में खुले में प्रदर्शन के दौरान चार महीने के बच्‍चे मोहम्मद जहां को ठंड लग गई थी, जिससे उसे भयंकर जुकाम और सीने में जकड़न हो गई थी। जिस कारण उसकी मौत हो गई।