स्कूटी सवाल शिक्षिका को तेज रफ्तार डंपर ने कुचला, मौके पर ही मौत

सोमवार को हल्द्वानी में ताकुला मार्ग मे काफलीगैर के पास आज सुबह एक स्कूटी स्वार महिला तो तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला ताकुला पालीटेक्निक में शिक्षिका थी।

राजकीय पालीटेक्निक ताकुला की शिक्षा स्कूटी से ड्यूटी पर जा रही थी। सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने शिक्षिका को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे लोग महिला को उठाकर अस्पताल ले जा ही रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। घटना के बाद तेज रफ्तार डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मामले में डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। शिक्षिका की मौत की सूचना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बगैर हेलमेट के पकड़े गए तो दो घंटे तक करना पड़ेगा काउंसिलिंग का सामना

शहर में अब बगैर हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को चालन के साथ ही दो घंटे तक काउंसिलिंग का सामना करना पड़ेगा। हल्द्वानी पुलिस ने लोगों में ट्रेफिक सैंस विकसित करने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया है।

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में लोगों को ट्रेफिक के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस ने जारूकता अभियान शुरू किया है। नैनीताल रोड स्थित बहुउद्देशीय भवन में बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वाले लोगों को दो घंटे तक काउंसिलिंग की जाएगी। पुलिस के अभियान के दौरान यदि कोई व्यक्ति बगैर हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाता पाया जाता है तो उसका तुरंत चालान किया जाएगा।

इसके बाद बहुउद्देशीय भवन में उनकी काउंसिलिंग की जाएगी। दो घंटे तक काउंसिलिंग के दौरान उन्हें यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके बाद उनके वाहनों के कागज चेक किए जाएंगे। कागज पूरे होने पर ही उनके वाहनों को छोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *