300 यूनिट फ्री बिजली भीख नहीं, उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता का हक है : आप | Nation One
एक टीवी डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता द्वारा उत्तराखण्ड की जनता को भिखमंगों की संज्ञा देने पर आप धर्मपुर के कार्यकताओं में लालपुल-महंत हॉस्पिटल चौक पर बीजेपी का पुतला फूंका।
आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता ने सीधे-सीधे उत्तराखण्ड की जनता को भीखमंगा कहा, उत्तराखण्ड की देवतुल्य – स्वाभिमानी जनता को इस प्रकार अनर्गल कहने कर बीजेपी को जवाब देना होगा और उत्तराखण्ड की जनता से माफी मांगनी होगी।
आप पार्टी ने उत्तराखण्ड की जनता को उनके हक की 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही तो बीजेपी बौखलाहट में आ गई और इनके प्रवक्ता उत्तराखण्ड की जनता को भीखमंगा कहने लगे। आम आदमी पार्टी इसके विरोध में आज 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन कर रही और हमारी मांग है बीजेपी को उत्तराखंड की स्वाभिमानी जनता से माफी मांगनी चाहिए।
पुतला दहन के दौरान आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी,प्रवक्ता संजय भट्ट, योगेंद्र चौहान, संगठन मंत्री सुशील सैनी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर, श्याम बाबू पांडे, रेहाना परवेज़, सीमा रावत, पप्पू यादव, राजेश कश्यप, रविन्द्र पडियार, आजाद परवेज़, आकेश भट्ट, अरविंद गुरुंग, विचित्र नारायण मिश्र सहित अन्य कार्यकता मौजूद रहे।