चन्दौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने चेक क्लोनिंग कर अकाउंट से भारी रकम पर हाथ साफ करने वाले 3 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में अलग-अलग बैंकों के चेक, एटीएम और सिम कार्ड के साथ अवैध असलहा और कारतूस बरामद किए गए हैं। ये शातिर जालसाज सरकारी, गैरसरकारी संस्थाओं के चेक की क्लोनिंग कर पैसे को अपने विभिन्न खातों में कैश करा लेते थे।
एक साल पहले दीनदयाल नगर पालिका और जल निगम की ओर से मुगलसराय कोतवाली में चेक का क्लोनिंग का मामला दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस इस गैंग को पकड़ने में लगी हुई थी। बुधवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इन जालसाजो को गिरफ्तार कर लिया।
तीनों जालसाज वाराणसी के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले है। पुलिस के अनुसार यह लोग बैंक से किसी खाता धारक का चेक प्राप्त करते थे। उसकी क्लोनिंग करा कर सीरियल नंबर, धनराशि और रकम प्राप्त करने वाले का अकाउंट नंबर बदल कर उस खाते की धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया करते थे। क्लोनिंग का यह खेल मुंबई और नागपुर में होता था। जहां पर मौजूद इस गैंग के सदस्य बड़ी सफाई से चेक की क्लोनिंग कर दिया करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चंदौली से पवन कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट