कोलकाता : कोलकाता से घुटिया शरीफ इलाके में बम को खिलौना समझ कर उसके साथ खेलने के दौरान हुए विस्फोट में कुल 3 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को पहले इलाज के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें कोलकाता चितरंजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां से बड़ी मात्रा में बम भी बरामद किया है। जीवन ताला थाना पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।
पश्चिम बंगाल से जय चौधरी की रिपोर्ट