ऋषिकेश: छात्र को अपहरण करने का प्रयास, दो गिरफ्तार..
ऋषिकेश: ऋषिकेश में छात्रसंघ चुनाव भले ही खत्म हो गए है,लेकिन अभी भी छात्रों के बीच में लड़ाई खत्म नहीं हो रही है। आपको बता दे कि ऋषिकेश में चुनाव की वजह से दो गुटों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। इसके साथ ही छात्र के अपहरण की भी कोशिश की गई। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़े: इस वजह से दून में रूकी अतिक्रमण की कार्यवाही…
बताया जा रहा है कि, आरोपी गुट के चार युवकों ने छात्र सागर सहित अन्य का अपहरण करने की कोशिश की। आरोपी बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी लेकर छात्र के घर पहुंचे थे। लेकिन इसकी भनक पहले ही आस-पास के लोगों को लग गई थी, जिसकी वजह से वह अपनी साजिश में नाकाम रहे। आरोपियों के इंतजार में पहले से ही बैठे स्थानीय लोगों ने दो आरोपियों की पिटाई कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया।