24 अप्रैल राशिफल : कुंभ राशि वालों को सुखद समाचार मिलने के आसार हैं, आपकी राशि क्‍या कह रही है | Nation One

राशिफल

मेष

चौतरफा खराब समय है। बिल्‍कुल रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय सब मध्‍यम है। सूर्यदेव को जल दें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ

पहले से बेहतर चल रहे हैं। आगे स्थिति और अच्‍छी होगी लेकिन कोई रिस्‍क न लें। प्रेम मध्यम है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। व्‍यवसायिक तौर तरीके ठीक रखें। कुछ अवसर मिल सकते हैं। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें।

मिथुन

बहुत जरूरी है बचकर पार करने की। कोई रिस्‍क न लें। मानसिक और स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति गड़बड़ है। व्‍यवसायिक स्थिति आगे चलकर ठीक हो जाएगी। हरी वस्‍तु पास रखें। राहु का मंत्रोच्‍चारण करें।

कर्क

बहुत बचकर पार करें। आप पर चौतरफा दिक्‍कत आ रही है। आपका पंचमेश मंगल शनि के साथ है। दूषित है। लग्‍नेश निर्जीव है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम दोनों की स्थिति खराब है। मंगल ही व्‍यवसाय का मालिक होता है। उसकी भी स्थिति ठीक नहीं है। चौतरफा घिरे हुए हैं लेकिन आने वाला दिन आपका है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सिंह

पहले से थोड़ा सुधार है लेकिन निगेटिव सोच के कारण आप परेशान रहेंगे। पंचम भाव में नीच का बुध आपको परेशान कर सकता है। कुछ रिश्‍तेदारों से भी आप परेशान हो सकते हैं। प्रेम की स्थिति नहीं ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। व्‍यवसायिक स्थिति मध्‍यम है। हरी वस्‍तुओं का दान करें।

कन्‍या

आने वाले दिनों में स्थिति अच्‍छी होने वाली है। आज थोड़ा हिसाब से पार कर लीजिए। इसके बाद आपको बेहतर स्थिति देखने को मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों अभी मध्‍यम चल रहा है। गणेश जी की वंदना करें।

तुला

स्थिति सुधर रही है। फिर भी अभी किसी प्रकार का कोई रिस्‍क न लें। फौरन परेशानी हो जाएगी। जीवनसाथी और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम को बचाकर रखें। व्‍यवसायिक स्थिति आगे चलकर ठीक होगी। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें।

वृश्चिक

बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। महत्‍वपूर्ण निर्णयों को टाल कर रखें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं है। व्‍यापार और प्रेम सब मध्‍यम है। पीला तिलक लगाएं। भगवान विष्‍णु को मानसिक तौर पर प्रणाम करें। सब अच्‍छा होगा।

धनु

अपनी सोच को अभी काबू में रखें। अक्रामकता, भावुकता पर काबू रखें। प्रेम में तू-तू  , मैं-मैं की स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यवसायिक चीजों को सोचकर परेशान न हों। आगे चलकर सब ठीक होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मकर

घरेलू चीजों को सोच समझकर निपटाएं। तू-तू,मैं-मैं की स्थिति न आने दें। मां और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। अपनों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आगे चलकर सब ठीक हो जाएगा। सब कुछ मध्‍यम दिख रहा है।

कुंभ

सरकारी गाज गिर सकती है। बिल्‍कुल न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम की स्थिति डांवाडोल दिख रही है। गणेश जी की वंदना करें।

मीन

स्थिति सुधर जाएगी। थोड़ा वक्‍त लग रहा है। आगे की चीजें सोचकर चिंतित न हों। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय सब मध्‍यम दिख रहा है लेकिन आगे सब ठीक हो जाएगा। भगवान शिव की अराधना करें।