लेंटर गिरने से चपेट में आए 21 मजदूर, घायल

रामनगर गांव में लेंटर गिरने से 21 लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से कुछ घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र केलाखेड़ा के रामनगर गांव में श्यामलाल पुत्र गुलाब राम का मकान नीचा होने के चलते ठेकेदार हरप्रसाद निवासी धमोरा सितारगंज द्वारा लेंटर चार फुट उठाया जा रहा था। तीन दिन में तीन फुट लेंटर उठाया जा चुका था। लेकिन आज जब लेंटर उठाया जा रहा था तो उसका एक हिस्सा मजदूरों के ऊपर गिर गया। इस दौरान काम कर रहे 25 मजदूरों में से 21 घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में घायल श्रमिकों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार सभी श्रमिकों के गुम और खुली चोट हैं।

यात्री से बदमाशों ने नकदी और मोबाइल लूटा

हल्द्वानी में टैक्सी चालक बनकर यात्रियों को लूटने वाला गिरोह शहर में फिर सक्रिय हो गया है। अल्मोड़ा के एक यात्री से इस गिरोह के सदस्यों ने मिलकर मोबाइल व नकदी से भरा पर्स लूट लिया। छह दिन तक भोटियापड़ाव पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर बुधवार को दो समाजसेवियों ने एसपी सिटी से कार्रवाई की मांग की। समाजसेवी हेमंत गौनिया व कार्तिक उपाध्याय ने बताया कि अल्मोड़ा निवासी प्रकाश पंत 12 अप्रैल की रात रोडवेज स्टेशन पर खड़ा होकर वाहन का इंतजार कर रहा था।

इसी दौरान खानचंद मार्केट के पास उसे एक युवक मिला और अल्मोड़ा चलने के लिए कहा। टैक्सी तक ले जाने का झांसा देकर युवक प्रकाश को कुछ दूरी पर ले गया। आरोप है कि वहां पर पहले से खड़े तीन बदमाशों ने प्रकाश को घेर लिया और धमकी देकर पर्स व मोबाइल लूट लिया। पर्स में 35 सौ रुपये आदि दस्तावेज थे। हेमंत गौनिया ने बताया कि प्रकाश ने रात में ही भोटियापड़ाव चैकी पुलिस से शिकायत की, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *