खराब बीज की वजह से किसान की 20 लाख रुपये की फसल हुई बर्बाद
थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव गिरधरपुर तुमरैल के रहने वाले किसान सुदेशपाल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार किसान सुदेश पाल ने अब से करीब डेढ़ पाल पहले हापुड़ नगर क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित गौतम बीज भंडार की दुकान से बन्दगोभी का बीज खरीदा था। किसान का कहना है कि वो अमेरिका की कम्पनी सिंजेटा का बीज था और किसान को बताया गया था कि बीज 80 दिन में हो जाएगा। किसान का आरोप है कि वह बीज 120 दिन में भी नही हुआ जिसके बाद पीड़ित किसान ने अधिकारियों से मामले की शिकायत की।
किसान का आरोप है कि शिकायत मिलने पर जिला कृषि विभाग से अधिकारी जांच करने पहुंचे लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नही की। पीड़ित किसान ने करीब डेढ़ साल तक अधिकारियों के चक्कर काटे लेकिन उसको कोई न्याय और सन्तुष्ट जबाव नही मिला और जब डेढ़ साल तक पीड़ित किसान कृषि विभाग और अधिकारियों के चक्कर काटते हुए थक गया तो, अब से करीब एक माह पहले पीड़ित किसान ने न्यायालय की शरण लेते हुए जिला कृषि अधिकारी, उपकृषि निदेशक हापुड़, गौतम बीज भंडार समेत 8 लोगो पर धारा 406, 417, 418, 420, 457, 468, 471, 120-B और 201 में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया।
जिसके बाद जांच दरोगा लाला राम को दे दी गयी। लेकिन इस मामले में पीड़ित को कोई भी सन्तुष्ट जवाब नही दिया गया। किसान का आरोप है कि उसकी करीब 20 लाख रुपये की फसल बर्बाद हो गयी। वही इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकरण में साक्ष्य जुटाए जा रहे है जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हापुड़ से राजन त्यागी की रिपोर्ट