40 हजार के लिए 20 दिन की बच्ची का अपहरण -nation one
प्रयागराज की शाहगंज और क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो दिन पहले अगवा की गई चार माह की बच्ची को आज बरामद कर लिया है ..पुलिस ने इस मामले में पांच महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है ..पुलिस के मुताबिक़ नेहा और गोलू नाम एक एक दम्पत्ति को 20 दिन पहले एक बच्ची डफरिन अस्पताल में पैदा हुई थी..
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शहर के करेला बाग़ में रहने वाली सरिता कनौजिया की कोई संतान नहीं थी और संतान हासिल करने के लिए उसने डफरिन अस्पताल की एक आशा बहु के साथ मिलकर चालीस हजार देकर कुमकुम को अगवा कराया था ..
प्रयागराज से एनएस सिंह की रिपोर्ट