16 क्विंटल अवैध गुलिया पकड़ा, चालक गिरफ्तार

मंगलवार को पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध गुलिया ले जा रहे वाहन को पकड़ लिया। उसमें से 16 क्विंटल अवैध गुलिया बरामद हुई। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया। साथ ही चालक को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस व वन विभाग की टीम को एक वाहन द्वारा अवैध गुलिया ‘चीढ़ के पेड़ से निकलने वाले लीसा की गांठ’ ले जाने की सूचना मिली। इस पर दोनों की संयुक्त टीम ने भवाली बाइपास पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस बीच मैक्स पिकअप संख्या यूके 04 सीए 8967 आती दिखी। वाहन में गत्ता आदि भरा था। पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने जब पिकअप की चेकिंग की तो गत्ते के नीचे 16 क्विंटल अवैध गुलिया भरा था। इस पर पुलिस ने चालक उमेश चंद्र पुत्र रमेश चंद्र निवासी कालापातल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वाहन को भी सीज कर दिया।

कालापातल से मैदानी क्षेत्र की ओर ले जा रहा था गुलिया

वाहन चालक ने बताया कि गुलिया को कालापातल से मैदानी क्षेत्र की ओर ले जा रहा है। गुलिया चीढ़ के पेड़ से निकलता है। जिसका बाजार भाव करीब आठ हजार रुपये  क्विंटल होता है। इसका प्रयोग दवाइयों व अन्य समान आदि में किया जाता है। वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि इंडियन फारेस्ट एक्ट की धारा 26 और 52 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *