कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों में बंटे 16 करोड़, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
कोरोना काल के दौरान नौकरी गंवाने वाले लोगों के लिए श्रम मंत्रालय की अटल बीमित कल्याण योजना बहुत लाभदायक साबित हो रही है। सरकार की तरफ से इसके नियम बदलने और मिलने वाले लाभ की राशि बढ़ाकर सैलरी का 50 फीसदी करने के बाद बेरोजगार हुए लोगों का अच्छा रुझान भी देखने को मिल रहा है।
कर्मचारी राज्यभ बीमा निगम से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक करीब 36 हजार लोग इस योजना के तहत आवेदन कर चुके हैं। साथ ही देशभर से करीब एक हजार आवेदन रोजाना आ रहे हैं। कर्मचारी राज्यस बीमा निगम में इंश्योिरेंस कमिश्नर, रेवेन्यूस एंड बेनिफिट, एम के शर्मा बताते हैं कि इस योजना के तहत सैलरी का 50 फीसदी हिस्सा अधिकतम तीन महीने तक ही दिया जाता है। तीन महीने वह समय है जबकि कोई भी बेरोजगार अपने लिए नई नौकरी ढूंढ ले।
इसी बीच अगर किसी की नौकरी लग जाती है और उसका ईएसआईसी में योगदान आने लगता है तो यह राशि तीन महीने से पहले ही बंद कर दी जाती है। इंश्योारेंस कमिश्नैर शर्मा ने बताया कि अटल बीमित व्यक्ति कल्याहण योजना में अभी तक कुल 36 हजार लोग आवेदन कर चुके हैं।
वहीं 30 नवंबर तक 16 हजार लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। इन 16 हजार लोगों को सैलरी का 50 फीसदी हिस्सा देने में अभी तक सरकार के 16 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। वहीं बाकी बचे 20 हजार लोगों के आवेदनों की जांच की जा रही है और भुगतान की कार्रवाई चल रही है।