नई दिल्ली: नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद उन लोगों की परेशनियां बढ़ गई है जिनके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस, न ही गाड़ी के पेपर और न ही पॉल्युशन जैसे ज़रूरी कागजात।
23 हजार रुपये का चालान कटा…
वहीं जु्र्माना बढ़ने का आदेश लागू होने के दिल्ली निवासी एक शख्स का गुड़गांव में 23 हजार रुपये का चालान कट गया है। इसके साथ ही गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी को भी सीज कर लिया है। इस चालान की कॉपी भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें: Amity University: पहले तो लड़कियों ने दो लड़कों को 25 लड़के बुलवाकर पिटवाया,फिर उन्हीं पर करा दी…
उनकी स्कूटी की मौजूदा कीमत 15000 रुपये से अधिक नहीं…
स्कूटी चालक ने न तो हेलमेट पहन रखा था, न वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट था, न गाड़ी के इंश्योरेंस के पेपर थे, न पॉल्युशन के कागजात थे और न ही ड्राइविंग लाइसेंस था। पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है। अब 23 हजार के जुर्माने के बोझ से दबे स्कूटी चालक चाहते हैं कि उन पर किए गए जुर्माने को कम किया जाए। उनके मुताबिक उनकी स्कूटी की मौजूदा कीमत 15000 रुपये से अधिक नहीं है।
वो इस स्कूटी को छुड़ाने के लिए नहीं जाएंगे…
दिनेश ने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालान काटने के बाद स्कूटी को सीज कर दिया है। अब गाड़ी को कोर्ट से छुड़ाना होगा। इसके लिए पहले थाने में जाकर के केस बनेगा और फिर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही चालान भरने के अलावा जमानत भी देनी होगी। दिनेश ने कहा यह होने के बाद से वो बहुत परेशान हैं। हालांकि अब वो इस स्कूटी को छुड़ाने के लिए नहीं जाएंगे।