स्कूल बस पलटने से 15 बच्चे घायल, ड्राइवर मौके से फरार
सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के बोहली गाँव के पास एक स्कूल बस पलटने से 15 बच्चे घायल हो गए। जिस में 3 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस स्कूल बस में कुल 60 बच्चे सवार थे। बस की पलटने की वजह तेज गति और कुहरा बताया जा रहा है। घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना सोमवार की सुबह उस वक़्त हुई जब शोहरतगढ़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूली बस लेकर आ रही थी। बोहली गाओं के पास अंधे मोड़ पर तेज गति व घने कोहरे की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
बच्चो की चीखपुकार सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचे और बस में फंसे बच्चों को निकालने में जुट गए और इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों और पुलिस ने बच्चो को बस से निकालकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ भेजा। जंहा बच्चो का उपचार किया जा रहा है। इस दुघर्टना में लगभग एक दर्जन बच्चे घायल है। जिनमे 3 बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इन बच्चों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की जानकारी होते ही जिले के आला अधिकारी अस्पताल पहुचे गए और घायल बच्चों का हाल जाना।
दुर्घटना के बाद अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि बस ड्राइवर नशे में रहकर तेज गति में गाड़ी चलाता था। जिसकी कई बार शिकायत भी स्कूल में कई गई थी। लेकिन स्कूल प्रबंधक ने कोई कार्यवाही नही की। जिससे आज यह हादसा हुआ है। वहीं इस मामले में मौके पर पहुचे जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि हादसे की जांच कराई जा रही है। अभिभावकों ने जो आरोप लगाया है उसको भी संज्ञान में लेकर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश से अरुण शुक्ला की रिपोर्ट