सूरत से आई ट्रेन से 1400 श्रमिक पहुंचे हरिद्वार, पुणे से आई ट्रेन के 2 श्रमिक को स्वास्थ्य विभाग ने किया आइसोलेट | Nation One
मंगलवार दोपहर में महाराष्ट्र से 1206 श्रमिको की वापसी के बाद मंगवालर की देर रात गुजरात से भी 1400 श्रमिको ने राज्य में वापसी की है।
एक ही दिन में महारष्ट्र और गुजरात से आई इन दो विशेष श्रमिक ट्रेनों के चलते जिला प्रसाशन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।
गुजरात के सूरत से हरिद्वार पहुंचने पर यहाँ के अधिकारिओ और कर्मचारियों द्वारा ताली बजा कर स्वागत किया गया।
इस ट्रेन से हरिद्वार के 799 गढ़वाल के 481 और कुमाऊं क्षेत्र 120 श्रमिक उत्तराखण्ड पहुंचे वही आज दिन में पुणे से आई ट्रेन में दो संदिग्ध पाए जाने पर उनको आइसोलेट किया गया है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि देर रात सूरत से ट्रेन आई है, इसमें 1400 श्रमिक आए है जो उत्तराखंड जनपद के रहने वाले हैं।
कुमाऊं क्षेत्र के श्रमिकों को बसों में रवाना किया गया है और श्रमिक हल्द्वानी और रुद्रपुर में रुकेंगे।
जिनका कल मेडिकल चेकअप होगा इसके बाद इनको अपने जनपद में भेजा जाएगा। गढ़वाल के श्रमिकों को हरिद्वार में ही रोका गया है। इनको कल अपने जनपद भेजा जाएगा।
जिलाधिकारी का कहना है कि आज दिन में पुणे से आई ट्रेन में 1206 श्रमिक आए थे। इनमें से अधिकतर को अपने जनपद के लिए रवाना किया गया है।
कुछ श्रमिक श्रीनगर और टिहरी में रुके हैं। इस ट्रेन में दो लोगों का टेंपरेचर ज्यादा था इसलिए उनको आइसोलेट किया गया है, और सैंपल लिया गया है।
दूसरे राज्य में फंसे उत्तराखंड के श्रमिक आज दो ट्रेनों में हरिद्वार पहुंचे और अपने अपने जनपद के लिए रवाना हुए।
इन दो ट्रेनों में तकरीबन 2600 शर्मिक अपने प्रदेश पहुंचे हैं और उन्होंने प्रदेश सरकार और राज्य सरकार का धन्यवाद भी किया है कि सरकार ने उनको अपने घरे प्रदेश पहुंचाया है।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट