देहरादून: पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गए हैं। उत्तराखंड में भी सुबह नौ बजे तक 13.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। वही इस दौरान विधायक हरबंस कपूर ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। एमएलए विनोद चमोली ने भी मतदान किया। टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने पालकोट और घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने चांजी बूथ पर मतदान किया।
यह भी पढ़ें: लोस चुनाव: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डाले वोट
वहीं कोटद्वार में वीवीपैट में दिक्कत आने से मतदाता परेशान हुए। यहां बूथ संख्या 11, पंचायत घर सुखरौ, बूथ संख्या 6, 20, 88 में वीवीपैट खराब हुई। वहीं यहां बूथ नंबर 25 में ईवीएम खराब होने की सूचना है। देहरादून के मद्रास पट्टी सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने मतदान का पूर्णता बहिष्कार किया। यहां 9.30 बजे तक कोई भी मत नहीं पड़ा। धोबी घाट बीरोंखाल में सड़क को लेकर मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है।