लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार रात शासन ने बड़े फेरबदल किए। शासन ने 12 IPS अफसरों के तबादले कर दिए गए। इनमें एक DG, दस ADG व एक IG के नाम शामिल हैं। लखनऊ व प्रयागराज जोन के एडीजी के अलावा एडीजी एटीएस व कार्मिक के अहम पदों पर भी बदलाव किया गया है।
ज़रूर पढ़ें: उत्तराखंड: शादी से किया इंकार तो इस तरह प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट…
इसी तरह की गई अफसरों की तैनाती…