उत्तराखंड में फिर फटा कोरोना बम 12 IFS पॉजिटिव, पढ़ें पूरी खबर | Nation One

देहरादून स्थित FRI के 12 IFS अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड में पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण की शुरुआत FRI से ही हुई थी।

कोरोना का सबसे पहले मामला भी FRI से ही सामने आया था, उस समय भी यहां ट्रेनिंग कर रहे IFS अफसरों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

ऐसे में एक बार फिर एक साथ 12 IFS अधिकारियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद FRI को पर्यटकों के लिए बंद किया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाये गये सभी अधिकारी FRI में मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए आए हैं। सभी संक्रमित IFS अधिकारियों को आइसोलेट कर दिया गया है।