Uttarakhand : धामी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर उत्तराखंड को मिलेगा गिफ्ट, बांटे जाएंगे दायित्व | Nation One

Uttarakhand

Uttarakhand : प्रदेश की धामी सरकार जल्द ही राज्य के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। दरअसल 30 जून को धामी सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। साथ ही विभिन्न विभागों के दायित्व का बंटवारा भी किया जा सकता है। बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री धामी दिल्ली से होकर आए हैं। जहां पर उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी की।

Uttarakhand : 30 जून को 100 दिन का कार्यकाल पूरा

इस मुलाकात को भी कई मायनों से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में हारने के बाद भी भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया था। अब चंपावत सीट पर हुए उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी का कद भी बढ़ गया है।

यह माना जा रहा है कि 30 जून को 100 दिन का कार्यकाल पूरा करने के अवसर पर धामी सरकार आने वाले महीनों के लिए रोडमैप तैयार कर सकती है। हो ना हो, लेकिन इस दिन 100 दिन की रिपोर्ट कार्ड का अप्लाई भी किया जाएगा।

Also Read : Maharashtra Political Crisis : डिप्टी स्पीकर के अयोग्यता नोटिस पर एकनाथ शिंदे खेमा पहुंचा SC | Nation One