देशभर में कोविड वैक्सीन की 1 करोड़ 77 लाख खुराक उपलब्ध : केन्द्र सरकार | Nation One

केन्‍द्र सरकार ने कहा है कि राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड वैक्‍सीन की एक करोड़ 77 लाख खुराक उपलब्‍ध है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत सरकार राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्‍क कोविड टीके उपलब्‍ध करा रही है।

अब तक उन्‍हें 21 करोड 89 लाख से अधिक डोज उपलब्‍ध कराई जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया है कि राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को और सात लाख डोज तीन दिन के अंदर पहुंचा दी जाएगी।

कोविड महामारी के प्रबंधन और रोकथाम के लिए सरकार की व्‍यापक रणनीति में टेस्‍ट, ट्रेक, ट्रीट और कोविड नियमों के पालन के साथ-साथ टीकाकरण भी शामिल है।