05 अप्रैल राशिफल : कन्या राशि के सितारे बुलंदी पर, जानें अन्य राशियों का हाल | Nation One

राशिफल

मेष 

मन थोड़ा परेशान रहेगा। आपस में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। भावुकता में कोई निर्णय न लें। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यवसायिक स्थिति ठीक होने वाली है परेशान न होइएगा। सूर्यदेव को जल दें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृष 

भौतिक सुख-सुविधा का आनंद लेंगे। घरेलू सुख थोड़ा बेहतर होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दीजिए। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यवसायिक स्थिति आने वाले दिनों में बेहतर होगी। मां काली को मन में प्रणाम करें।

मिथुन 

आपके अंदर उर्जा आ गई है। सकारात्‍मकता बढ़ेगी। परेशानियों से उबरेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रिस्‍क न लें। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य सब ठीक है। हरी वस्‍तु पास रखें। मां काली को मानसिक तौर पर प्रणाम करें।

कर्क 

स्थिति काफी सुधार में है लेकिन कोई रिस्‍क नहीं लीजिएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम से बेहतर की ओर है। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यवसायिक स्थिति आगे ठीक हो जाएगी। बस अपने कुटुम्‍बीजनों का ख्‍याल रखिए और अपना ख्‍याल रखिए।

सिंह 

थोड़ी स्थिति बेहतर हुई है। फिर भी बचकर चलिए। उर्जा आपमें आ चुकी है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है।व्‍यवसायिक स्‍तर पर चीजें आगे ठीक हो जाएंगी। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्या

मानसिक तौर पर थोड़ा परेशान,चिंतित हो सकते हैं। उसे अपने ऊपर हावी न होने दें। बाकी सब ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन रिस्‍क न लें। व्‍यवसायिक चीजें आगे ठीक हो जाएंगी। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला

स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम गति से चल रहा है। कोई रिस्‍क न लीजिए। पानी ढंग से पिएं। प्रेम में दूरी हो सकती है। अन्‍दर प्रेम बना रहेगा। व्‍यवसायिक स्थिति मध्‍यम है। शनिदेव को प्रणाम करें।

वृश्चिक

स्थिति सुधार की ओर है। बहुत खराब स्थिति से बाहर आ चुके हैं। लेकिन रिस्‍क न लीजिएगा। प्रेम की स्थिति ठीक है। थोड़ी परेशानियां बनी रहेंगी। आगे चलकर व्‍यवसायिक स्थिति ठीक होगी। मां काली को मन से प्रणाम करें।

धनु

बेहतर स्थिति में आप आ रहे हैं। ऐसे ही बने रहें। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार दिख रहा है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यवसाय नरम-गरम है। स्थितियां आगे ठीक हो जाएंगी। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्‍णु का ध्‍यान करें।

मकर

ठीक चल रहे हैं। दिन ब दिन सुधार हो रहा है। उर्जा बढ़ रही है। व्‍यवसाय को लेकर चिंतित हो सकते हैं लेकिन आगे वो भी ठीक हो जाएगा। प्रेम की स्थिति भी ठीक है। जो जहां है वहां ठीक है। परेशान न हों। गणेश जी की वंदना करें।

कुंभ

कुछ सकारात्‍मक चीजें हो रही हैं। लॉकडाउन में भी अच्‍छे आश्‍वासन मिल सकते हैं। आगे स्थिति ठीक होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान रखें। प्रेम ठीक है। लाल वस्‍तु दान करें।

मीन

सुधार की ओर जा रहे हैं। विरोधी परास्‍त होंगे। सरकारी गाइडलाइन का पालन करिए। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक हो रहा है। स्थितियां ठीक होंगी तो नायक-नायिका की भांति चमकने लगेंगे। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान भोलेनाथ का स्‍मरण करें।