
हर साल मिलेगा 50 लीटर पेट्रोल-डीजल मुफ्त …
जहाँ आए दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने में लगे हैं , ऐसे में अगर आपको पता चले कि पेट्रोल और डीजल फ्री में मिलेगा, तो यह आपके लिए किसी सपने से कम नहीं होगा। आपके इस सपने को HDFC बैंक ने पुरा कर दिया है। जी हाँ, हाल ही में HDFC बैंक ने एक खास तरह का क्रेडिट कार्ड लॉच किया है। इस कार्ड के जरिए ग्राहक फ्री में 50 लीटर पेट्रोल और डीजल ले सकेंगें। दरअसल, HDFC बैंक और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने साथ मिलकर नॉन-मेट्रो शहरों और कस्बों के यूजर्स के लिए एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड ‘इंडियन ऑयल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च किया है।
इस कार्ड कि है कई खासियतें…
इस कार्ड का नाम ‘इंडियन ऑयल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड’ रखा गया है. इस कार्ड के जरिए कस्टमर फ्यूल खरीद पर भारी बेनिफिट्स और रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं। यह कार्ड रूपे और वीजा दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा।
मिलेंगे फ्यूल पॉइंट्स…
वहीं आईओसीएल के 27,000 से अधिक आउटलेट्स पर इस क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान करने पर फ्यूल पॉइंट्स के नाम से रिवार्ड प्वा्इंट मिलेंगे। इसके अलावा इस कार्ड से बिल पेमेंट , यूटिलिटी, शॉपिंग ,ग्रॉसेरी में खर्च करने पर भी फ्यूल पॉइंट्स मिलेंगे । इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 500 रुपये है. अगर कोई कार्ड से सालभर में 50000 रुपये खर्च करता है तो सालाना फीस माफ हो जाएगी।