हरिद्वार कुम्भ-2021 की तैयारियां हुई तेज, CM ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…
हरिद्वार में 2021 में होने वाले कुम्भ की तैयारियां जोरो-शोरो से शुरू हो गयी हैं…इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के साथ मिलकर मेला नियंत्रण भवन में आगामी कुम्भ मेले को लेकर बैठक की…बैठक में मेला अधिकारी दीपक रावत, आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल सभी अखाड़ों के साधु-संतो समेत कई अधिकारी मौजूद रहे…बैठक में कुम्भ मेले के लिए होने वाले निर्माण कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गई…इस दौरान साधु संतो ने मुख्यमंत्री से कुम्भ मेला क्षेत्र का विस्तार करने के साथ ही अखाड़ों के लिए स्थाई भूमि और स्थाई निर्माण करवाने की माँग की…और अपनी सभी समस्याओ से भी अवगत कराया…वहीँ मुख्यमंत्री ने भी साधु संतो की सभी माँगो पर विचार करने का भरोसा दिया…सीएम ने कहा कि सरकार कुम्भ मेले को लेकर तेजी से काम कर रही है , कुम्भ मेले के लिए बड़े फण्ड का अनुमोदन कर लिया गया है जिसमे से कुछ फण्ड को रिलीज भी कर दिया है। सरकार का प्रयास है कि हरिद्वार कुम्भ मेला एक अलग मानदंड स्थापित स्थापित करेगा…इसके लिए सभी अधिकारियो को निर्देशित किया गया है…कुम्भ के सभी कार्यो को समय से पूरा किया जायेगा।