‘हमारा लालन-पालन कर रही धरती मां की जैव विविधता का संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी’
रिपोर्ट … NationOne
देहरादून। कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा पूरी धरती एक परिवार की तरह है। उन्होंने कहा धरती हमारे भार को ही उठा नहीं रही है बल्कि हमारे जीवन का आधार भी है। धरती हमें भोजन से लेकर हर ओ सुविधा उपलब्ध कराती है जो हमारे जीवन जीने के लिए आवश्यक है। धरती मां की तरह हमारा लालन-पालन करती है। उन्होंने कहा इसलिए इस धरा की जैव विविधता के संरक्षण की भावना जागृत करना हम सबकी जिम्मेदारी है। कृषि मंत्री ने यह बात नवधान्य जैव विविधता फार्म, रामगढ देहरादून में आयोजित जैव विविधता बाल सम्मेलन- 2018 में देशभर से आए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही।
बता दें सम्मेलन में देशभर से चयनित होकर आए कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 150 विद्यार्थी शामिल हुए। सम्मेलन पांच जून को सम्पन्न होगा। यहां से चयनित विद्यार्थी 4 से 6 अक्तूबर को देहरादून में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन में शामिल होंगे। नवधान्य की स्थापना डा वंदना शिवा ने वर्ष 1987 में की थी। इसमें देशी बीज बचाओ आंदोलन के साथ इसकी शुरूआत हुई थी। किसानों को जैविक खेती करने के लिए नवधान्य प्रेरित करने का काम कर रहा है।