
सीएम उत्तराखंड देंगे 297 स्कूलों और बच्चों को दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार
शिक्षा विभाग की ओर से वर्तमान शिक्षा सत्र 2019-20 और पिछले शिक्षा सत्र 2018-19 के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे 14 नवंबर को किसान भवन देहरादून में मेधावी बच्चों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और स्कूलों को पुरस्कृत करेंगे। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के मुताबिक प्रदेश में हर साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कालेजों के टाप टेन छात्र-छात्राओं को दीन दयाल उपाध्याय उत्कृष्टता पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है।
शिक्षा निदेशक के मुताबिक वर्ष 2018 के इंटरमीडिएट के 50 और इतने ही हाईस्कूलों को पंडित दीन दयाल उपाध्याय उत्कृष्टता पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।