सात दिन के भीतर छात्रवृत्ति मिल जाएगी छात्र-छात्राओं को: आर्य
देहरादून। समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति छात्र-छात्राओं को सात दिन के भीतर मिल जाएगी। सोमवार को समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने विधानसभा स्थित सभागार में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निदेश दिए। उन्होंने कहा कि सप्ताह के भीतर सभी जिलों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति बांट दी जाए।
अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि दूसरी किस्त की पेंशन बांट दी है। छात्रवृत्ति से सम्बन्धित सभी धनराशि जनपदों को भेज दी है। खातों की डुप्लीकेसी रोकने के लिए अभी तक छात्रवृत्ति का वितरण नहीं किया जा सका था। अब डाटा का मिलान कर एक सप्ताह के भीतर छात्रवृत्ति का वितरण कर दिया जायेगा। ऑनलाइन पेंशन एवं छात्रवृत्ति प्रक्रिया को मजबूत करने का निर्देश दिया गया। यह भी कहा गया कि विभागीय पोर्टल को राष्ट्रीय पोर्टल पर शिफ्ट कर दिया जाय। इसके लिए पर्याप्त टेªनिंग का भी प्रबंध कर लिया जाय। बैठक में समाज कल्याण विभाग से अपर मुख्य सचिव डॉ रणवीर सिंह, अपर सचिव राम विलास यादव, प्रभारी आई.टी. सेल अनुराग शंखरधर, उपनिदेशक समाज कल्याण, गीता राम नौटियाल, वंदना सिंह थे।