शिक्षा, रोजगार मिले तो थमे पलायन: गरिमा
देहरादून। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि उत्तराखंड का सपना देखा था, जो हमारे आंदोलनकारियों की भावना थी उससे हम भटक रहे हैं। पलायन बढता जा रहा है। उन्होंने कहा पलायन की समस्या रोजगार के कारण अधिक हो रही है। हम स्थानीय स्तर पर रोजगार की जरूरतें पूरी कर सकें तो पलायन थम सकेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर फोकस करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कृषि को सुदृढ करने की जरूरत है। सुनिये क्या कुछ कहा कांग्रेस प्रवक्ता ने …