शिक्षक बन सीएस ने मेधावी छात्रों को बताए तरक्की के गुर

देहरादून। शिक्षक बन मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मेधावी छात्रों को जीवन में तरक्की के गुर बताए। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं जिस भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं उस पर फोकस करें। कडी मेहनत से लक्ष्य की राह आसान होगी। सचिवालय में 20 मेधावी छात्रों से संवाद कर रहे मुख्य सचिव शिक्षक की भूमिका में नजर आए।
मुख्य सचिव ने खुद के बारे छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि वे भी एक कस्बे में विज्ञान के छात्र थे। आईएएस बनने की चाह में इतिहास विषय को चुना। उन्होने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे भी आईएएस या जिस भी क्षेत्र में जाना चाहें जा सकते हैं। इसके लिए लक्ष्य तय करना पड़ेगा और लक्ष्य के अनुसार कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। उन्होने बताया कि पहले करियर के विकल्प कम होते थे। अब तो अपार संभावनाएं हैं।
मेधावी छात्र-छात्राओं में से चार ने इंजीनियर, दो ने सेना, एक ने एयरफोर्स, दो ने चिकित्सक, तीन ने टीचर, एक ने वैज्ञानिक, दो ने आईएएस, एक ने समाजसेवी, दो ने वकील और एक ने कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए लक्ष्य पर फोकस करने की बात कही। संवाद के दौरान सीएस ने मेधावियों से तमाम सवाल भी किए। भ्रष्टाचार कैसे दूर किया जा सकता है, सवाल पर छात्रों ने बताया कि सीमित संसाधनों में संतुष्ट रहने से दूर होगा। नोटबंदी, डीबीटी और आईटी के उपयोग से भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। पाठ्यक्रम में भी नैतिक शिक्षा दी जानी चाहिए। मुख्य सचिव ने शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली के बारे में मेधावियों को बताया। अपने कार्यालय में छात्र-छात्राओं को ले जाकर इसकी बारीकियां समझाईं। डीएमएमसी में ले जाकर आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। अधिशासनी निदेशक पीयूष रौतेला ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि भूकंप आने, भू स्खलन होने, अतिवृष्टि होने या बादल फटने की स्थिति में उन्हें कैसे बचाव करना है।
मेधावी छात्र-छात्राओं में राजकीय इंटर कालेज मियांवाला से अमृता मंमगाई, आशीष एवं दीपक, इंटर कालेज डोभालवाल से सुमित कुमार, अंकित एवं भाष्कर तथा किरन, इंटर कालेज गुजराड़ा से रोहित शर्मा, सूरज बहुगुणा एवं मो शहजाद, कन्या इंटर कालेज राजपुर रोड से अंजलि राणा,एकता पुष्वाण, शिवानी भट्ट एवं प्रिया राघव, राजकीय बालिका इंटर कालेज अजबपुर कलां से गायत्री, गंगोत्री व किरन भट्ट, बालिका इंटर कालेज लक्खीबाग से शरमीन व सानिया तथा अदिबा अंजुम शामिल थे।

2 thoughts on “शिक्षक बन सीएस ने मेधावी छात्रों को बताए तरक्की के गुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *