शहीद सूरज सिंह को श्रद्धांजलि दी, परिजनों से मिले सीएम
चमोली। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को कर्णप्रयाग में भारतीय सेना के जवान शहीद सूरज सिंह तोपाल को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी संवेदनाएं शहीद के परिजनों के साथ हैं। सरकार शहीद के परिजनों को हरसंभव मदद देगी। मुख्यमंत्री ने शहीद की स्मृति में पौधारोपण भी किया। बता दें भारतीय सेना के जवान सूरज सिंह तोपाल जम्मू कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में तैनात थे। जो आतंकवादियों से लौहा लेते हुए शहीद हो गए थे। शनिवार को कर्णप्रयाग में शहीद सैनिक का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।