रैबार के ‘मंथन’ से निकलेगा राज्य के विकास का ‘अमृत’: मुख्यमंत्री
NationOne
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहाकि रैबार कार्यक्रम में अपने-अपने फील्ड में अच्छा काम करने वालों को बुलाया है। ये लोग अच्छा सोच सकते हैं। राज्य के विकास के लिए बेहतर योजनाएं बना सकते हैं। राज्य कैसे तेजी से आगे बढे इन तमाम बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है। सीएम ने कहा कि उम्मीद है कि रैबार के मंथन से राज्य के विकास के लिए बहुत कुछ निकलेगा। बीजापुर गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने यह बातें कहीं।
पत्रकारों की ओर से राज्य की अर्थव्यवस्था के ठीक नहीं होने के सवाल पर सीएम ने कहाकि जब उसे उनकी सरकार बनी है उन्होंने राज्य के कोष को बढाने के लिए काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि पिछले छह माह में परिवहन में 54 करोड के राजस्व की वृद्धि की है। ऊर्जा में करीब 83 करोड के राजस्व में वृद्धि हुई है। सीएम ने कहा कि तमाम टैक्सों से राजस्व में पिछले छह माह में आशातीत बढोत्तरी की है। पत्रकारों की ओर से राज्य के विकास को लेकर चल रहे मंथन कार्यक्रम में सभी दलों के लोगों नहीं बुलाए जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि यह अच्छा होता लेकिन बुलाने पर जिनको आना चाहिए वे आते नहीं हैं। उन्होंने कहाकि टॉप ब्यूरोक्रेट्स के अलावा सलेक्टेड लोगों को कार्यक्रम में बुलाया गया है। जिससे राज्य के विकास में तेजी लाने के लिए कुछ निकले।
नोटबंदी को देश की जनता ने सराहा: त्रिवेंद्र
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नोटबंदी को देश की जनता ने सराहा है। उन्होंने कहाकि उन्होंने देहरादून में सर्वे कराया था तो यहां लोगों ने कहा था कि इससे कालेधन में लगाम लगेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल विरोधी दल का किरदार निभा रही है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस केवल विरोध करने के लिए ही आठ नवंबर को काला दिवस मना रही है।
एम्स ऋषिकेश के महंगे इलाज पर सीएम क्या बोले सुनिये …
देहरादून। एम्स ऋषिकेश में महंगे होते उपचार के सवाल पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों को बताया कि चूंकि यह मसला उनके संज्ञान में आया था इसलिए उन्होंने एम्स ऋषिकेश के डायरेक्टर से उन्होंने बात की है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि एम्स की दरों का निर्धारण राज्य सरकार की ओर से नहीं होता है। एम्स का संचालन केंद्र से होता है यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। सीएम ने कहा फिर भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस पर बात करेंगे।