रवि किशन का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चोट पर गहरा वार कहा, दीदी बैठी विल चेयर कुर्सी पर सबसे वोट मांग रहा है
रवि किशन का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चोट पर गहरा वार कहा, दीदी बैठी विल चेयर कुर्सी पर सबसे वोट मांग रहा है
चुनाव भले ही पश्चिम बंगाल में चुनाव हो पर चुनाव की सरगर्मियां ने यूपी में दिखाई दे रही है लगातार बीजेपी नेताओं के बोल भी उतने ही तीखे और बदलते जा रहे है दरअलस गोरखपुर सदर से सांसद रवि किशन ने गोरखपुर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चोट पर महावार किया है रवि किशन ने कहा- दीदी बैठी विल चेयर कुर्सी पर सबसे वोट मांग रहा है, कैसे 24 घंटे में प्लास्टर कटा जा सकता है
वहीं सदर सांसद ने कहा कि उनके इस बयान से मैं बहुत आहत हूं. यह बयान गलत है. अपराधी का कोई जाति-धर्म नहीं होता. अपराधी सिर्फ अपराधी होता है. समाज के लिए सोसाइटी के लिए जो भी खतरा होगा उसको पुलिस की गोली खानी पड़ेगी. यूपी में अपराधी जेल जाता है या फिर ऊपर जाता है. जाति और धर्म देखकर पुलिस गोली नहीं मारती. हिंदू भी मारे जाते हैं, मुस्लिम भी मारे जा रहे हैं. इसके साथ ही सदर सांसद ने ओवैसी से अपने बयान पर मांफी मांगने की मांग की. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मुरादाबाद की घटना पर नसीहत देते हुए कहा कि वह हार को ज्यादा दिल पर ले गए हैं इसलिए इतना गुस्सा आ रहा है.
वही रवि किशन ने कहा -जीत तो लगी रहती, लेकिन अपने गुस्से को कंट्रोल करना बहुत जरूरी है. साथ ही कहा कि पत्रकार सवाल करेगा आपको अपने संयम से जवाब देना है. आपका आचरण आपके व्यवहार को दर्शाता है, जिसको आपके समर्थक देखते हैं और फिर उसी को फॉलो करते हैं. इसलिए संयम बरतना बहुत जरूरी है. उन्होंने पिछले दिनों अखिलेश यादव की सभा के दौरान मीडिया के साथ बदतमीजी की ओर इशारा किया.