टीम इंडिया को अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप टी20 में हिस्सा लेना है। टी20 वर्ल्ड कप के इस मिशन से पहले भारतीय टीम के पास सिर्फ 11 टी20 इंटरनैशनल मैच ही बचे हैं। इन 11 मैचों में टीम को अपने वर्ल्ड कप मिशन से पहले कई अहम सवालों के जवाब ढूंढने हैं। जिनमे पांच सवाल अहम् हैं आइये एक नजर डालते हैं इन सवालों पर
पहला सवाल : धवन की भरपाई कैसे होगी…
बेशक धवन टीम के सबसे तगड़े खिलाडियों में से एक हैं। लेकिन फिलहाल की फॉर्म को देखते हुए नहीं कह सकते की वो उतने बड़े टूर्नामेंट में मैच जिताऊ हो सकते हैं क्योंकि अब उनका खेल बदल चुका है और उनका खेल रोहित शर्मा जैसी पावर वाला भी नहीं है और न ही उनके पास विराट कोहली जैसी एक-दो रन दौड़ने की तेजी है।
शिखर इस सीरीज में चोट के कारण उपलब्ध भी नहीं हैं और ऐसे में केवल राहुल के पास इस जगह पर कब्जा जमाने का शानदार मौका है।
दूसरा सवाल : मिडल आर्डर…
गिनाने के लिए तो बहत्तर नाम हैं लेकिन किसी भी खिलाडी ने वैसा प्रदर्शन नहीं किया है जिसकी वजह से भरोसा किया जा सके। नंबर 4 के लिए भारतीय टीम के पास मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के रूप में विकल्प मौजूद हैं और इस पॉजिशन के लिए इतने सारे विकल्प भारतीय टीम मैनेजमेंट की दुविधा बढ़ाएंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ अय्यर ने शानदार खेल दिखाया और पांडे भी बड़े-बड़े स्ट्रोक्स खेलने के लिए जाने जाते हैं। फिर यहां पंत पर अपनी जगह को लेकर खतरा मंडरा रहा है क्योंकि अगर वह यहां फ्लॉप हुए तो फिर उनके विकल्प के तौर पर संजू सैमसन भी बैठे हैं।
तीसरा सवाल : गेंदबाजों का कप्तान कौन…
जब तक धोनी थे कोहली का काम फील्ड देखना और बल्लेबाजी कराना भर होता था, क्योंकि विकेट के पीछे होते थे धोनी और गेंबाजों के लिए हर मुश्किल का हल कोहली से ज्यादा धोनी के पास होता था। हर गेंद के लिए अलग लेवल का प्लान होता था धोनी के पास लेकिन उनके बिना ये अतिरिक्त दबाव भी बड़ा सवाल रहेगा।
चौथा सवाल : बुमराह का जवाब कौन…
बुमराह फिलहाल चोटिल हैं और उनका न होना मतलब गेंबाजी की रीढ़ कमजोर होना और उस रीढ़ को मजबूत करने का दायित्व फिलहाल पूरी गेंदबाजी यूनिट का है और खासकर दीपक चाहर जो टीम में बुमराह की जगह हैं देखने वाली बात है की क्या वो भुवी का साथ वैसे ही निभा पाएंगे जैसे बुमराह निभाया करते थे।
पांचवां सवाल : ऑलराउंडर कौन…
विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में टीम की बैटिंग में ज्यादा गहराई में विश्वास जता रहे हैं। इसी मकसद से टीम इंडिया ने क्रुणाल पंड्या और वॉशिंग्टन सुंदर पर को आजमाया है। सुंदर पावरप्ले के दौरान भी अच्छी बोलिंग करते हैं और क्रुणाल लंबे-लंबे हिट लगा सकते हैं। लेकिन सवाल ये की हार्दिक पंड्या जैसे 10 गेंद में 30 रन और दो तीन ब्रेकथ्रू कौन दिला सकेगा।
इन सवालों को लिए आज से वेस्ट इंडीज टी ट्वेंटी सीरीज शुरू हो रही है और उम्मीद करते हैं की टीम प्रबंधन को इन सारे सवालों के जवाब मिल ही जायेंगे।