मसूरी में दर्दनाक हादसा,तीन की मौके पर मौत,एक घायल

धनौल्टी से मसूरी की ओर आ रही एक कार शुक्रवार की सुबह गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक एक आई20 कार धनौल्टी-मसूरी मार्ग से पीपीसीएल के समीप करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में 4 लोग सवार थे। जिसमें से 3 की मौके पर मौत हो गई है।
वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सेंट मैरीस हॉस्पिटल भर्ती कराया है। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि की है।बताया जा रहा है कि चारों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं।