प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुली

लॉस एंजेलिस


बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म `बेवॉच’ को अमेरिका और यूरोप के अन्य देशों में बॉक्स ऑफिस पर असफलता मिली है। ढाई दशक पूर्व सुपर हिट टीवी शो `बेवॉच’ को फिल्म के रूप में उतारा गया है, जिसे देखने के बाद विदेशी फिल्म समीक्षकों ने इसकी जमकर खिंचाई की है। समीक्षकों का कहना है कि फिल्म के मेकर्स ने इतने घटिया ढंग से इसे पेश किया है, जिसे देखकर यही लगता है कि स्प्रीन पर फिल्म का हर कलाकार दर्शकों का मजाक उडा रहा है। भारत में यह फिल्म इस शुक्रवार 2 जून को अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है।

खुद प्रियंका भी अपनी इस पहली हॉलीवुड फिल्म के भारत में प्रदर्शन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इसी फिल्म के लिए प्रियंका ने लंबे समय से बॉलीवुड से किनारा किया हुआ है। प्रियंका ने अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने में भी अपनी तरफ से कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। ऐसे में प्रियंका चोपडा और भारत में बेवॉच को प्रदर्शित करने वाले वितरक के लिए यकीनन यह खबर अच्छी नहीं है कि भारत से पहले अमेरिका और यूरोप के कई देशों में रिलीज हो चुकी `बेवॉच’ को विदेशी फिल्म समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों ने भी नकार दिया है। इस फिल्म को विदेशी बॉक्स ऑफिस पर रिस्पॉन्स भी कुछ खास नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं, ज्यादातर फिल्म समीक्षकों को लगता है कि नामी स्टार्स को लेकर बनी `बेवॉच’ टाइम और पैसे की बर्बादी के अलावा और कुछ भी नहीं है। अब जबकि तीन दिन बाद `बेवॉच’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी दस्तक देने के लिए तैयार है, तो ऐसे में विदेशी मीडिया ने जिस तरह से प्रियंका की इस फिल्म की धज्जियां उडाई हैं, उससे अब भारत में इस फिल्म को रिलीज करने वाली कंपनी के अधिकारियों को भी यह डर सता रहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षकों द्वारा नकारने की वजह से भारत में भी इस फिल्म का कारोबार यकीनन प्रभावित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *