‘पानी, सडक, चिकित्सा का इंतजाम कर दो सरकार’

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्यकारी अधिकारी उर्वा दत्त भट्ट ने पुरोला में जनता दरबार लगाकर समस्याएं सुनीं। दूरस्थ ग्रामीण इलाकों से पहुंचे ग्रामीणों ने पानी, सडक, चिकित्सा का बेहतर इंतजाम कराने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक आदि समस्याओं की चार दर्जन से अधिक शिकायतें दर्ज कीं। लोगों ने सीएम के ओएसडी भट्ट से मूलभूत समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की।
नगर अध्यक्ष पवन नौटियाल एवं सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र राणा ने सीएचसी पुरोला में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने, नगर पंचायत के खाबली सेरा राजस्व क्षेत्र को रेग्यूलर पुलिस को देने, केदारगंगा से नगर के लिए पेयजल लाइन स्वीकृत करने सहित बीएल जुवांठा महाविद्यालय को पीजी का दर्जा एवं प्रवक्ताओं के खाली पदों पर नियमित नियुक्ति किए जाने की मांग की।
सीएम के ओएसडी भट्ट ने दूरस्थ क्षेत्रों से शिकायतें लेकर आए ग्रामीणों को सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अवगत कराने का आश्वासन दिया। जनता दरबार में जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, मंडल अध्यक्ष विनोद असवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *