नशे के धंधेबाजों ने बिगाड दी राजधानी की फिजां
रिपोर्ट … NationOne
देहरादून। नशे के धंधेबाजों ने राजधानी देहरादून की फिजां बिगाड दी है। हमारे युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूडी से मिले लोगों ने नशे के धंधेबाजों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पूर्व विधायक ने कहा नशे के धंधेबाज नशीली दवाइयां, नशे के इंजेक्शन, स्मैक आदि की सप्लाई होस्टलों के आसपास में लगातार कर रहे हैं इससे कालेजों-स्कूलों में पढ़ने वाले हमारे युवा इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। पूर्व विधायक राजकुमार देहरादून की कानून व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की। पुलिस महानिदेशक को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा जहां देहरादून शहर एक एजुकेशन हब के रूप में जाना जाता है लेकिन आये दिन नशीली दवाइयां, नशे के इंजेक्शन, स्मैक आदि की सप्लाई होस्टलों के आसपास में लगातार हो रही है। इससे कालेजों-स्कूलों में पढ़ने वाले युवा इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। इस पर पुलिस से प्रभावी नियत्रण कराने की आवश्यकता है। दून शहर में तमाम अंग्रेजी माध्यम के स्कूल हैं विशेष रूप से डालनवाला राजपुर रोड़ क्षेत्र में कई स्कूल है जिनका स्कूल शुरू होने व छुट्टी होने का समय लगभग एक ही है। स्कूल की छुट््टी के समय लम्बा जाम लग जाना आम बात है इस कारण अनेको बार सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती है। उन्होंने जाम से कुछ हद तक निजात पाने के लिए स्कूलों की छुट्टी के समय में अंतर करने की मांग की। उनका कहना है कि प्रायः देखा गया है कि विशेष कर मलिन बस्तियों में रात के 10 बजे के बाद शराब व नशीली पदार्थ बेची जा रही है, जिससे छोटे बच्चे पर भी इसका शिकार हो रहे हैं। पुलिस चौकियों को प्रभावी नियंत्रण की आवश्यकता है। शहर के अधिकांश क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या बनी है ठेली वाले, सडक पर सब्जी बेेचेने वालो व पाक्रिंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण गाडि़यों का सडकों पर वेतरतीब खडा होने के कारण तथा कई स्थानों पर शंकरी सड़क पर शराब के ठेके होने के कारण (जैसे हरिद्वार रोड़ आराघर स्थित शराब की दुकान राजपुर रोड़ पर आरटीओं के पास शराब) स्थानीय जनता को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।इन शराब की दुकानों को अन्य स्थानों पर अन्यंत्र स्थानान्तरण किया जाये, व अन्य पर भी नियंत्रण की आवश्यकता है। पुलिस महानिदेशक ने उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर डा विजेन्द्र पाल, अर्जुन सोनकर, तेजेन्द्र कौर, अर्जुन सोनकर, राजेश चौधरी, दिनेश भण्डारी, कुलदीप कोहली, सोम प्रकाश वालमिकी, सुन्दर लाल मौर्य आदि मौजूद थे।