दून समेत आसपास के इलाकों में छाई धुंध का कारण पंजाब, हरियाणा में जल रही पराली का धुआं नहीं बल्कि मौसम में आया बदलाव है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार हवा की स्थिति में बदलाव के चलते अक्सर ऐसे हालात बनते हैं। उनके अनुसार रविवार से प्रदेश में मौसम साफ होने और धूप निकले की उम्मीद है।
मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार यह मौसम में आए बदलावों के बाद की स्वाभाविक स्थिति है, जिसमें अक्सर धुंध की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने बताया कि हवा में नमी का स्तर बढ़ने और दिशा में बदलाव होने पर धुंध बढ़ जाती है।
उन्होंने कहा कि पराली पिछले काफी समय से जलाई जा रही है। साथ ही प्रदूषण के सभी कारक भी पहले से ऐसे ही सक्रिय हैं। ऐसे में उनको कारण नहीं माना जा सकता है। उन्होंने बताया कि आज भी मौसम की यही स्थिति बनी रहने का अनुमान है।