देहरादून: किसने लगायी, घर के बहार खड़ी गाडी में आग?
प्रीतम रोड पर खड़ी एक कार में मंगलवार को आग लग गई। समय रहते पास में खड़ी कई कारों को हटा लिया गया, अन्यथा बड़ा अग्निकांड हो सकता था। कार में आग लगी थी या फिर लगाई गई, पुलिस इसकी जांच कर रही है। फायरकर्मी जब तक मौके पर आए तो तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
क्लेमेंटटाउन निवासी गौरव मंगलवार सुबह एक चिकित्सक के यहां आए थे। चिकित्सक ने उन्हें शाम को दोबारा आने को कहा था। गौरव दोपहर को अपने दोस्त के प्रीतम रोड स्थित आवास पर पहुंच गए। बाहर खड़ी उनकी कार में अचानक आग लग गई।
सूचना पर फायरकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।