चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर श्री हरमंदिर साहिब में देश-विदेश से लोग माथा टेकने के लिए पहुँचे….वेसे तो साल भर ही सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में भक्तों का तांता लगा रहेता है..लेकिन इस पर्व के दिन श्रद्धालुओं कि भीड़ देखते ही बनती है…वहीं स्वर्ण मंदिर कि सुन्दरता श्रद्धालुओं को अपनी तरफ आकर्षित करती है…
अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी साहिब जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में स्वर्ण मंदिर की सुन्दरता देखते ही बनी…इस उपलक्ष्य में स्वर्ण मंदिर को दुल्हन कि तरह सजाया गया…वहीं रंग बिरंगी लाईटों से सजे श्री हरमंदिर साहिब की आभा देखते ही बनी….जिसे देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे …इस दिन को दुनिया भर में सिख संगत पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मानाते है….वहीं श्री गुरु रामदास साहिब जी के प्रकाश पर्व पर श्री हरमंदिर साहिब में विभिन्न रागी जत्थों ने इलाही बाणी का कीर्तन किया….साथ ही नगर कीर्तन भी निकाला गया…जो शहर के 12 गेटों से होता हुआ श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा….जिसके स्वागत के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु खड़े थे ….इसके बाद देर शाम को स्वर्ण मंदिर में एसजीपीसी की ओर से इस अवसर पर दीपमाला की गई…वहीं इस मौके पर पहुँचे श्रद्धालुओं का कहना है कि ऐसी अद्भुत दीपमाली जिंदगी में नहीं देखी…वहीं स्वर्ण मंदिर की सुन्दरता देख श्रद्धालुओं का मन खुशी से नहीं समा रहा था….