तेलंगाना और राजस्थान में वोटिंग जारी, EVM में खराबी की बात आई सामने
विधानसभा चुनाव के लिए तेलंगाना और राजस्थान में वोटिंग जारी है. वहीं राजस्थान में बड़े पैमाने पर ईवीएम में खराबी की बात सामने आई है. मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. ईवीएम की खराबी की वजह से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को भी करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा.राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के पहले तीन घंटे में लगभग 22 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. राज्य की 200 में 199 सीटों के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और पहले एक घंटे में 6.23 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे. यह आंकड़ा सवा ग्यारह बजे तक 21.91 प्रतिशत से अधिक हो गया. कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों के काम नहीं करने की खबरें भी आई हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और अन्य प्रमुख नेता अब तक अपना वोट डाल चुके हैं.