तहसील दिवस पर अफसर नदारद, विधायक का पारा चढा
रिपोर्ट … क्रांति मिशन डॉट काम
हल्द्वानी। जनपद ऊधमसिंह नगर की किच्छा विधानसभा में मंगलवार को लगे जुलाई माह के पहले ही तहसील दिवस पर जनता तो समस्याएं लेकर पहुंची लेकिन अधिकतर अधिकारी नदारद रहे। अफसरों की गैरमौजूदगी देख स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला का पारा चढ गया। विधायक शुक्ला ने किच्छा तहसील प्रांगण में प्रत्येक मंगलवार को जन समस्याएं सुनने के लिए तहसील दिवस का आयोजन किया जाता रहा है। आज विधायक शुक्ला जनता दरबार में पहुंचे तो अधिकतर अधिकारी नहीं पहुंचे। विधायक ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को आदेश दिए। इस दौरा एसडीएम नरेश दुर्गापाल मौजूद रहे।
इस दौरान मौजूद रहे
अशोक कुमार, कुशाल सिंह ,निर्मल कुमार जैन, रामनाथ, मीनाक्षी गोस्वामी, नसीम, राजकुमार सिंह, राकेश शाह, मोहम्मद यासीन, नाइला हसन, विनोद कुमार, हर्षित कुमार, दलजीत सिंह, प्रभात गोस्वामी, यतेंद्र कुमार नागर, तनुजा बोरा, अमरजीत कौर, त्रिलोकी राय, मातादीन गौतम, चिरंजीलाल, प्रकाश लाल, देवेंद्र कुमार, देश राज, संजीव मल्होत्रा, केस देव, बासुदेव सिंह ,राम सिंह , विनोद लोहनी, संजय कुमार, युवा कुमारी, लोकेश कुमार, जी पाठक, विनीत कुमार, ओमप्रकाश दुआ, विनोद फुटेला, भूपेंद्र नेगी, लवी सहगल,सुरेंद्र चौधरी, गोल्डी गोराया, राकेश गुप्ता, सतीश गुप्ता, डब्लू शाही, मुकेश कोली आदि।