कोयला कारोबारी के घर डकैती पर अखिलेश का बड़ा बयान, कहा- योगी सरकार में तो पुलिस ही अपराध करने लगे हैं…
लखनऊ: लखनऊ के सुल्तानपुर के कोयला कारोबारी के घर पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई चौरी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वही इसके चलते उन्होने कहा कि अगर पुलिस वाले डकैती डालते हैं तो इसके लिए प्रदेश के डीजीपी जिम्मेदार हैं। इस दौरान उन्होनें योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि योगी सरकार में तो पुलिस ही अपराथ करने लगी है। बता दें कि अखिलेश यादव सपा कार्यकाल में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
वहीं उन्होने आगे कहा कि ये राज्य की पहली सरकार है जहां पुलिस वाले ही डकैती डाल रहे हैं। इसका जवाब सरकार को देना चाहिए। गौरतलब है कि गोसाईगंज पुलिस ने शनिवार सुबह सुल्तानपुर के कोयला कारोबारी अंकित अग्रहरि के फ्लैट पर डाका डाल कर एक करोड़ 85 लाख रुपये लूट लिए थे। मामले में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर सात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं, आज (रविवार) शाम होने वाली चुनाव आचार संहिता की घोषणा पर अखिलेश यादव ने कहा कि जनता चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रही है। देश में परिवर्तन का रुझान है क्योंकि जनता बहुत परेशान है।