मुंबई: डायरेक्टर राकेश रोशन का कैंसर अभी शुरुआती स्टेज में है और मंगलवार को उनकी सर्जरी हुई।वही इस सर्जरी के बाद उनकी पहली तसवीर सामने आई है।इस तसवीर को देखकर उनकी सेहत बेहतर लग रही है।हालांकि उनके शरीर में नलियां लगी हुई है और उनके गले में हल्की सूजन भी नजर आ रही है। रितिक रोशन ने पिता के साथ एक तसवीर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,’ वो उठ खड़े हुए हैं।ये है प्यार की ताकत आज का दिन बहुत अच्छा था।
इस तसवीर में राकेश रोशन फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं।रोशन को अभी तक डिस्चार्ज नहीं किया गया है। रितिक रोशन ने 10 जनवरी को अपना बर्थडे पिता के साथ अस्पताल में ही मनाया। रितिक ने 7 जनवरी को सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उनके पिता को गले का कैंसर हो गया है।