
काल बनकर दौड़ा ट्रैक्टर
उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर में सड़क पर काल बनकर दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने दंपती समेत चार लोगों को कुचल दिया। बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली ने पहले एक दंपती को रौंदा, बाद में दो बाइकसवारों को कुचलते हुए आगे दौड़ गई।
हादसे में दंपती समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दंपती की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक को पकड़ कर पीट दिया। हंगामा कर रहे लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लगाने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को मौके से खदेड़कर किसी तरह हालात पर काबू पाया। घटना गदरपुर छेत्र की है। जहां रामपुर क्षेत्र में रेता बजरी उतारने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली वापस लौट रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर ने रोड किनारे चल रहे दंपती को कुचल दिया।
एक्सीडेंट के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। भीड़ को देख चालक डर गया और उसने ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ा दी। कुछ लोग उसका पीछा करने लगे। बुरहानपुर गांव में लोगों ने रोड पर बेंच लगाकर ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश भी की, पर ट्रैक्टर चालक बेंच को तोड़ते हुए भाग निकला।पुलिस ट्रेक्टर चालक को ढूंढने की तलाश में जारी है।