कांग्रेस खुद की सरकार में गैरसैंण पर निर्णय नहीं ले सकी: भट्ट
देहरादून। बद्रीनाथ से भाजपा के विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि सदन के भीतर उनकी पार्टी ने कहा था कि गैरसैंण में विधानसभा सत्र होना चाहिये। गैरसैंण राजधानी के प्रति हमारी पार्टी संजीदा है। शीतकाल में वहां हमारे विधायक रहकर वहां की स्थितियों को समझें। हम चाहते हैं कि गैरसैंण के बारे में ग्रीष्मकाल के साथ शीतकाल भी तो आता है। कांग्रेस खुद की सरकार में तो कहां राजधानी होनी चाहिए यह तय नहीं कर पाई अब आरोप लगा रही है। मुख्यमंत्री जी ने गैरसैंण में शीतकालीन सत्र हो इसका निर्णय लिया है। मेरे जिले में सत्र होने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। हल लोग पलकें बिठाए हुए हैं। सुनिये क्या कुछ कहा विधायक भट्ट ने …