‘उमंग एप’ से घर बैठे लें पीएफ के पैसे
देहरादून। भविष्य निधि (पीएफ) के पैसे निकालने और कितने रूपये जमा हुए हैं चेक करने के लिए अब आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। उमंग एप की मदद से आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से पीएफ के पैसे निकालने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप कंपनी या नियोक्ता की तरफ से जमा की गई रकम देखना चाहते हैं तो उसे भी आप पल भर में जान सकेंगे। इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर उमंग एप डाउनलोड करना होगा। इस एप की मदद से आप पीएफ को ऑनलाइन देख सकते हैं और पीएफ के पैसे निकालने के लिए अपने नियोक्ता के चक्कर भी आपको काटने की जरूरत नहीं है।
कर्मचारी भविष्य निधि आयुक्त प्रथम गढवाल जोन मनोज कुमार यादव ने कहाकि केंद्र सरकार का ई गवर्ननेंस के तहत एक एप है। डिजिटल इंडिया की मुहिम परवान चढ रही है। उन्होंने कहाकि नौकरी कर रहे लोग अपना संस्थान बदलते हैं तो उनको काफी सहूलियत होगी। उमंग एप किस तरह कर्मचारियों के लिए लाभकारी है सुनिये पीएफ कमिश्नर प्रथम गढवाल जोन मनोज यादव को …