उत्तराखंड में हाई अलर्ट, सतर्कता के निर्देश
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए हैं। डीजी (कानून-व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा कि मिश्रित आबादी वाले जिले जैसे यूएसनगर, हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून में विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
खासकर, जनता के बीच जाकर उन्हें माहौल भांपने और फैसले के बाद के हालात के लिए तैयारी करने को कहा गया है। सोशल मीडिया पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है।
ऐसे लोगों को चिह्नित कर तुरंत कार्रवाई को कहा गया है। डीजी ने बताया कि संवेदनशील और हिन्दू-मुस्लिम बहुल इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।