
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 350 होटल व धर्मशाला को भेजा नोटिस
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रावधानों के तहत नियमों का पालन नहीं करने वाले 350 होटल संचालकों को बोर्ड की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी की ओर से जारी किए गए नोटिस में होटल, धर्मशाला संचालकों को हिदायत दी गई है कि वे समय रहते सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के साथ ही जल प्रदूषण संशोधन की माकूल व्यवस्था करें।
बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित पोखरियाल ने बताया कि जिन होटलों व धर्मशाला संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें से ज्यादातर देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल व चमोली के हैं।
इनके संचालकोें को फिलहाल कुछ वक्त दिया गया है कि वे अपने अपने प्रतिष्ठानों में सीवरेज ट्रीटमेंट की व्यवस्था कर लें। इसके बावजूद यदि संचालकों ने व्यवस्था नहीं की तो कार्रवाई की जाएगी।