अफसर पहुंचे स्कूल, विद्यार्थियों को बताए तरक्की के ‘राज’
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर सोमवार को वरिष्ठ आई.ए.एस अधिकारियों ने स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया। अफसरों ने विद्यार्थियों को तरक्की पाने के लिए प्रेरित किया।
महानिदेशक सूचना डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने शहीद सैनिक नरपाल सिंह राजकीय इंटर कॉलेज थानों में जाकर छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत कर उन्हें लगन से मेहनत करने और आगे चलकर क्या बनना है, उसके लिए आज से ही लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। डॉं. पांडेय का एम.बी.बी.एस पृष्ठभूमि होने के कारण छात्रों ने उनसे डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए तैयारी एवं योग्यता के बारे में जानकारी ली। छात्रों ने आई.ए.एस. एवं पी.सी.एस. परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी डॉ. पांडेय से जानकारी ली। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय के महत्व को समझना जरूरी है। लक्ष्य को हांसिल करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति का होना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को हर पल की गतिविधियों से अपडेट रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी बात रखने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपनी समस्याएं, यदि कोई हों, बताने के लिए प्रेरित भी किया। डॉ. पाण्डेय ने विद्यार्थियों को सामुदायिक सेवा और सामाजिक गतिविधियों के प्रति सदैव जागरूक रहने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने रा.इ.का. थानों में वृक्षारोपण भी किया।
बच्चों से डीएम दून बोले, वे भी सरकारी स्कूल से पढे हैं
जिलाधिकारी देहरादून एस.ए मुरूगेशन ने सहसपुर ब्लाक के न्याय पंचायत भगवन्तपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुठाल गांव में जाकर छात्र-छात्राओं से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होने अध्यापकों से कहा कि शिक्षक पाठशाला में विद्याध्यन के साथ विद्यालय को संस्कारशाला भी बनाये जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके तथा वे बच्चों को सुयोग्य नागरिक बनाने में शिक्षक अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। उन्होने बताया कि वो भी ऐसे ही अपने गांव के सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत् रहें तथा उनके पिताजी भी एक शिक्षक रहे।
मंडलायुक्त दिलीप जावलकर ने रा.इ.का.बडोवाला(जौली) व रा.प्रा.विद्यालय, भानियावाला, देहरादून में जाकर छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उन्होने कहा कि बच्चों के वर्तमान को सुधार कर ही देश का भविष्य सुधारा जा सकता है। आज सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को उपर उठाने के लिए और उपयोगी कदम प्रयोग में लाने होंगे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी जावलकर से कई प्रश्न पूछे। वीसी एमडीडीए आशीष श्रीवास्तव ने राजकीय इंटर कालेज मेहूंवाला में छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।